समाचार-गढ़, 11 मई 2023। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित पूरे बीकानेर जिले में गत कुछ दिनों में चोरी की वारदातें बढ़ रही है और पुलिस द्वारा भरसक प्रयास इसको रोकने के लिए किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार पारधी गैंग द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। यह पारधी गैंग लूट, गैंगरेप, मर्डर जैसी घटनाएं करने में माहिर हैं। थानाधिकारी अशोक बिश्नोई ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि क्षेत्र के नागरिक अपने आसपास होने वाली हर संदिग्ध गतिविधियों का विशेष ध्यान रखें। सभी अपने-अपने इलाके में रहने वाले संदिग्ध लोगों से पूछताछ करें। बाहर से आकर रह रहें लोगों से तसल्ली से पूछताछ करें। पहले से रह रहे बाहर के लोगों से पूछताछ करें और यह भी तसल्ली कर लें कि उनके पास आकर भी न ठहरे हों। इनके पास स्कॉर्पियो या अन्य गाड़ियां भी हो सकती हैं। यह गैंग 2 से 3 दिन तक लगातार एक इलाके में घटनाएं कर स्थान बदलते हैं। जागरूक नागरिक होने का परिचय देवें व अप्रिय घटना न होने देवें।
