समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री व किसान नेता स्व भीमसेनजी चौधरी की 25वीं पुण्यतिथि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता तुलसीराम चौरड़िया की अध्यक्षता में मनाई। इस अवसर पर एडवोकेट भरत सिंह राठौड़ ने कहा कि चौधरी ने जीवन भर किसानों, मजदूरों व दलितों के हितों के लिए संघर्ष किया। वह ईमानदार होने के साथ-साथ सादगी पूर्ण जीवन जीने वाले राजनेता थे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तुलसीराम चौरड़िया ने कहा कि जिले में नहरी पानी दिलाने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया तथा वे इस कार्य को करवाने में सफल रहे। वह हर व्यक्ति के दुख दर्द में शामिल होकर उन्हें राहत दिलाते थे। इस दौरान सीताराम सुथार, हीरालाल पुगलिया, लक्ष्मीनारायण चौधरी, छगनलाल प्रजापत, कंवर अली चूनगर, नोरतमल सुराणा, भंवरलाल रेगर, जुगल सिंधी, मंजूर अली तेली व मोहनलाल सेठिया सहित अनेक प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।