समाचार गढ़, 21 जून, श्रीडूंगरगढ़। श्रीपूनरासर हनुमान जी मंदिर गांव मोमासर के 25 वा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें गांव आड़सर टीम द्वारा सुंदरकांड का शुमधुर वाणी में पाठ किया गया। इस मंदिर को आज से 25 वर्ष पूर्व संचेती परिवार मोमासर द्वारा बनाया गया, वह मूर्ति स्थापना की गई थीं। आज के कार्यक्रम में मोमासर के बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सुंदरकांड के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
समाचार गढ़, 21 जून, श्रीडूंगरगढ़। उप जिला अस्पताल में कार्यरत डॉ जगदीश गोदारा को एपीओ करने के आदेश पर राजस्थान हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है। जगदीश गोदारा ने एपीओ आदेश के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की जिस पर स्थगन आदेश मिल गया है। अब गोदारा उप जिला अस्पताल में सेवा देते रहेंगे। संयुक्त शासन सचिव चिकित्सा प्रीति माथुर द्वारा आदेश किए गए थे। जिस पर अब रोक लग गई है।