
समाचार गढ़ 18 मई 2025 प्रदेश में मौसम दो रंग दिखा रहा है—एक ओर कुछ जिलों में राहतभरी बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया, तो दूसरी ओर बीकानेर संभाग समेत कई हिस्से चिलचिलाती गर्मी की चपेट में हैं। रविवार को भी राज्य के मौसम में इसी तरह का दोहरापन बना रहने की संभावना है।
शनिवार को दोपहर बाद राजस्थान के कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली। भरतपुर, धौलपुर और करौली में तेज़ आंधी के साथ बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई। वहीं श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और चूरू जैसे शहरों में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया, जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ा।
मौसम विभाग ने रविवार के लिए बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, जैसलमेर और बाड़मेर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में गर्म लू चलने और अत्यधिक तापमान बने रहने की चेतावनी दी गई है।
वहीं राहत भरी खबर यह है कि अलवर, झुंझुनूं, टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, बारा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर और सिरोही में दोपहर बाद बारिश की संभावना जताई गई है।
राजस्थान के मौसम में जारी इस ऊहापोह के चलते लोग सावधानी बरतने के साथ-साथ मौसम विभाग के अलर्ट पर भी नज़र बनाए हुए हैं। गर्मी और हीटवेव से प्रभावित इलाकों में प्रशासन ने लोगों से दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त पानी पीने की अपील की है।