
समाचार गढ़, 31 जुलाई 2024। शहर के वार्ड नं. 05 और 06 में पिछले कई दिनों से गंदगी और कचरे की समस्या से परेशान मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने भी नागरिकों के साथ मिलकर कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि गलियों और चैम्बरों में कचरा और मलबा भरा पड़ा है, जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सफाई के बाद मलबा सड़कों पर छोड़ दिया गया है, जिससे गलियां बंद हो गई हैं।
इसके अलावा, नागरिकों ने एस.आई. कमल चावरीयां और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा को बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। कल शाम एस.आई. और नगरपालिका अध्यक्ष के मोहल्ले में आने पर एस.आई. कमल चावरीयां ने बदतमीजी और हाथापाई की, जिससे नागरिकों में रोष फैल गया है।
मोहल्लेवासियों ने एस.आई. कमल चावरीयां को तुरंत प्रभाव से पद से हटाने और मोहल्ले में सफाई कराने की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन में पार्षद दाऊद काजी, पार्षद हीरालाल, संदीप मारू, मनोज पारख, शूरवीर मोदी, धनराज पुगलिया, सुरेंद्र दुगड़, सौरभ दुगड़, अमित बोथरा, दिनेश राजपुरोहित, मुन्ना चूनगर, कमला देवी, भंवरी देवी, कान्ता मालू, शेखर चंद दुगड़, कन्हैयालाल मालू, पन्नालाल मालू, पूरण स्वामी, बंशीलाल तावानीय, विक्रम मालू, कन्हैयालाल स्वामी, रामनिवास सायच, मनीष सायच, रौनक पारख, दीपक सारस्वत, सुरेंद्र मालू, संजय पुगलिया, रितेश सिंघी, भेरुदान सुराणा, धर्मचंद तावानीया, योगेश माली, चंदा कुमार, किरण कुमार बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।

