
समाचार गढ़ आज दिनांक 31 जुलाई को एकादशी के पावन दिन पर पूज्य गुरुदेव श्री दाण्डी स्वामी रामानंद तीर्थ जी महाराज की माता श्रीमती रुखमा देवी का निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे निज निवास पुनरासर से निकलेगी।
श्रीमती रुखमा देवी ने 102 बसंत पार कर लिये थे। उनके निधन पर सज्जन बोहरा ने बताया कि माता जी ने एक तपस्वी संत को जन्म देकर समाज को महान योगदान दिया है। उनके श्री चरणों में शत शत नमन और भगवान श्री हरि से प्रार्थना है कि वे माता जी को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।