डॉ सज्जन प्रसाद शास्त्री का आगमन पर नागरिक अभिनंदन
समाचार-गढ़, 29 अक्टूबर 2023। धर्म संस्कृत विश्वविद्यालय राईसीनगर के प्राचार्य डॉ सज्जन प्रसाद शास्त्री का 21 संस्थाओं द्वारा नागरिक अभिनंदन एवं स्वागत किया गया। यह जानकारी देते ही आचार्य श्री धर्णीधर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जितेंद्र आचार्य ने बताया की सनातन धर्म सत्संग मंडल, प्रखर परोपकार मिशन, राजस्थान पुष्टिकर युथ विंग, मॉडर्न विचार मंच, धर्णीधर भक्त मंडल, आचार्य श्री धर्णीधर ट्रस्ट, विकास एवम पर्यावरण समिति, धुमावती माता ट्रस्ट, टीम धर्णीधर के पधाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे। समाजसेवी राम किशन आचार्य ने डॉ सज्जन प्रसाद शास्त्री को भगवा शॉल एवं जितेंद्र आचार्य ने श्री फल, जगमोहन आचार्य ने माला अर्पण कर एवं दुर्गा शंकर आचार्य ने दुपट्टा भेंट कर अभिनंदन किया। अपने अभिनंदन पर विचार व्यक्त करते हुए डॉ शास्त्री ने कहा की सनातन धर्म का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए समस्त हिंदुओं को एक जुट हो जाना चाहिए। समाजसेवी राम किशन आचार्य ने डॉ शास्त्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। अभिनंदन समारोह में बृज गोपाल बिस्सा, सुभाष जोशी, बृज मोहन आचार्य, किशोर पुरोहित, मालचंद सुथार, पवन पुजारी, डॉ घनश्याम आचार्य, दाऊ लाल प्रजापत, एन डी व्यास, शुभम आचार्य बल्लभ व्यास सहित समस्त 21 संस्थाओं के पदाधिकारि एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम केअंत में पूर्व उपमहा पौर अशोक आचार्य ने सभी धर्म प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।