
समाचार-गढ़, 29 अक्टूबर 2023। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय प्रवक्ता और बीकानेर मिडिया प्रभारी सुश्री रितु चौधरी आज देर रात्रि बीकानेर आएंगी। कल सुबह वे 11:30 पर प्रेस वार्ता और कांग्रेस जन से मुलाकात करेगी। संगठन महासचिव नितिन वत्सस ने बताया की अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तरफ से राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत 6 राष्ट्रीय प्रवक्ताओं को चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। बीकानेर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी के रूप में सुश्री रितु चौधरी को जिम्मा सौंपा गया है। रितु चौधरी यंहा राष्ट्रीय और प्रदेश कांग्रेस के समन्वयक मिडिया प्रभारी के रूप में बीकानेर विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने तक रहेगी।