
समाचार गढ़ 3 मार्च 2025 श्रीडूंगरगढ़। स्थानीय न्यायालय परिसर में आज माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीकानेर रमेश कुमार के श्रीडूंगरगढ़ कोर्ट पधारने पर बार एसोसिएशन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
मीडिया प्रभारी पुखराज तेजी एडवोकेट ने बताया कि बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने माननीय सीजेएम रमेश कुमार को साफा पहनाकर सम्मानित किया, वहीं एडीजे जयपाल जाणी और एसीजेएम हर्ष कुमार ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर बार के वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश पंवार, लेखराम चौधरी, बाबूलाल झेडू और गोपीराम जानू ने भी माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।
बार एसोसिएशन के पुस्तकालय में बार-बेंच की समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें एडीजे जयपाल जाणी, एसीजेएम हर्ष कुमार और बार अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापत ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता लेखराम चौधरी, मोहनलाल सोनी, ओमप्रकाश पंवार, बाबूलाल झेडू, गोपीराम जानू, मांगीलाल नैण, ललित मारू, साजिद खान, महेंद्र सिंह मान, राजूराम जाखड़ और बार सचिव ओमप्रकाश मोहरा उपस्थित रहे। इसके अलावा जगदीश बाना, धर्मेंद्र सिंह शेखावत, रामलाल नायक, सोहन सिंह, बृजेश पुरोहित, राधेश्याम दर्जी, ओमप्रकाश बारोटिया, मदनगोपाल स्वामी, सुखदेव व्यास, गोपाल पालीवाल सोहननाथ सिद्ध और रश्मि करनानी सहित कई अधिवक्ताओं ने भी सीजेएम रमेश कुमार का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
