
समाचार गढ़ 3 मार्च 2025 विधानसभा में गृह विभाग की मांग पर बोलते हुए श्री डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही प्रदेश में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए है मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश विकास की ओर तीव्र गति से अग्रसर हो रहा है ।
विधायक सारस्वत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में आज राजस्थान की पुनः एक शांतिप्रिय प्रदेश के रूप में पहचान हो रही है ।इस पहचान को बनाए रखने के लिए हमारी सरकार ठोस कदम उठा रही है। संवेदनशील स्थानों पर राज्य स्तरीय अभय कमांड सेंटर के माध्यम से पुलिस बल की त्वरित पहुंच सुनिश्चित करने की दृष्टि से दो वर्षों में 1000 वाहन उपलब्ध करवाने की सरकार द्वारा घोषणा की गई है साथ ही आगामी 3 वर्ष में 3500 नवीन पुलिस पद सृजित किए जाने भी प्रस्तावित है। प्रदेश में कुशल प्रशासनिक व्यवस्था के साथ-साथ मजबूत कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की दृष्टिगत पुलिस को विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध करवाया जाना प्रस्तावित है। जिसमें पुलिस की विभिन्न इकाइयों के लिए रिप्लेसमेंट बेसिस पर 500 वाहन ,
किशनगढ़ जैसलमेर जयपुर सिविल एयरपोर्ट के अलावा बीकानेर में बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड हेतु 150 पद सहित विभिन्न तकनीकी शाखाओ एवं इकाइयों के लिए 531 पद सृजित किए जाएंगे।
विधायक सारस्वत ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की विस्तार एवं सुदृढ़ करने के लिए अनेक पुलिस थाने, पुलिस कार्यालय में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के अनेक कार्य किए जाने भी प्रस्तावित है जिसके अंतर्गत अनेक पुलिस कार्यालय ,थाने, पुलिस चौकियां का नवीनीकरण व विस्तार कार्य करवाया जाएगा ।निश्चित ही इस कार्य से आम जन में विश्वास की भावना पैदा होगी।
विधायक सारस्वत ने मांग करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र श्री डूंगरगढ़ जिसमें अधिकतर क्षेत्र ग्रामीण आता है ग्रामीण क्षेत्र जिनमें गांव की दूरियां भी बहुत अधिक है। लेकिन क्षेत्र में एक थाना श्रीडूंगरगढ़ मतथा दूसरा थाना सेरूणा में है इन थानों से गांव तक की पहुंच बहुत अधिक होने के कारण क्षेत्र की जनता को पुलिस थानों तक पहुंचने में समय भी अधिक लगता है साथ ही अपराधों पर त्वरित कार्रवाई में भी विलंब होता है। अतः विधानसभा श्री डूंगरगढ़ में श्रीडूंगरगढ़ शहर व सेरूणा पुलिस थाना की अतिरिक्त एक और पुलिस थाना स्वीकृत करवाए जिससे क्षेत्र की जनता में विश्वास और अधिक बढ़े व पुलिसिंग का कार्य त्वरित गति से हो सके तथा श्रीडूंगरगढ़ व सेरूणा थाना में पुलिस विभाग के रिक्त पदों को अति शीघ्र भरा जाए।