समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा होली के त्यौहार के मद्देनजर सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक दिनेशकुमार और सीआई वेदपाल शिवराण की उपस्थिति में कस्बे के गणमान्य नागरिकों, पार्षदों, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों ने सहभागिता दर्ज की। इस दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा बिना हेलमेट दुपहिया नहीं चलाने, होली पर हुड़दंग नहीं करने, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, फर्जी कॉल नहीं उठाने आदि विषयों पर चर्चा की गई। दिनेशकुमार ने शांति और सौहार्द के साथ होली मनाने की बात कही। वेदपाल शिवराण ने कस्बे में परस्पर प्रेमपूर्वक त्योहार मनाने की अपील की। इस दौरान गणमान्य 40 व्यक्ति उपस्थित रहे।


