समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में शुक्रवार शाम राईन परिवार द्वारा डीएसपी दिनेश कुमार का एएसपी पद पर पदोन्नत होने व श्रीडूंगरगढ़ से जोधपुर स्थानांतरण होने पर स्वागत व विदाई समारोह रखा गया। इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष इमरान राइन व परिवार ने सीओ का माला, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंट किया। इस दौरान इमरान राइन ने सीओ दिनेश कुमार का श्रीडूंगरगढ़ सीओ पद पर रहते हुए किए गए कार्यों एवं कार्य के प्रति निष्ठा ईमानदारी और प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हाजी अब्दुला, अब्दुल गफ्फुर, आमीन, मुन्ना भाई, इकबाल राईन, मुमताज, चांद, जुम्मा मस्जिद इमाम फज्जले हक, मौलाना इम्तियाज अली, सलीम काजी, फरियाद अली काजी, अहमद रजा काजी, कादर, युसूफ व तमाम इमरान राईन परिवार के सदस्य मौजूद रहे।











