
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 25 दिसंबर 2024। आसमान से बादल छंटते ही पूरा श्री डूंगरगढ़ अंचल आज घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया। घने कोहरे के चलते सड़को पर यातायात भी प्रभावित नजर आया। सड़को पर वाहन रेंगते हुए हेड लाइट के सहारे चलते हुए दिखाई दिए। सीकर से श्री डूंगरगढ़ चलने वाले वाहन चालक महावीर प्रसाद सारस्वत ने बताया कि इस घने कोहरे में चलना काफी रिस्की काम है। महावीर प्रसाद ने सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि जरूरी कार्य होने पर ही वाहन लेकर घर से निकले तथा कोहरे में अपने वाहन की सभी लाइटों को ऑन करके चले। घने के कारण सड़कों पर वाहनों की गति भी कम नजर आई।
दूसरी ओर यह घना कोहरा फसलों के लिए भी अच्छा फायदेमंद साबित होगा। किसान मामराज सहित किसान श्रवण सिंह ने बताया कि रबी की फसल के लिए कोहरा संजीवनी बूंटी का काम करेगा।




