
समाचार गढ़, 11 मार्च, श्रीडूंगरगढ़। होली के पावन अवसर पर श्री भैरव भक्त मंडल, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा भव्य फागोत्सव का आयोजन 12 मार्च 2025 को श्री भैरव मंदिर, तोलियासर में किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा।
इस रंगारंग आयोजन में गुलाल उत्सव और पुष्प वर्षा के साथ भक्ति भाव से ओतप्रोत फाग गीतों की प्रस्तुतियाँ होंगी। विशेष आकर्षण के रूप में मास्टर नानू (बर्फानी बाबा) की उपस्थिति भक्तों को मंत्रमुग्ध कर देगी।
भक्त मंडल ने समस्त श्रद्धालुओं को सपरिवार आमंत्रित करते हुए बताया कि यह कार्यक्रम LIVE प्रसारित किया जाएगा JBN RECORDS TOLIYASAR STREAM के माध्यम से, ताकि दूर-दराज़ के भक्त भी इस अलौकिक उत्सव का आनंद ले सकें।