
समाचार गढ 11 मार्च 2025 राजस्थान में गर्मी ने समय से पहले ही तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। बाड़मेर और जालोर जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए इन क्षेत्रों में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया है।
राज्य के सबसे गर्म जिले
सोमवार को सबसे ज्यादा गर्मी बाड़मेर में दर्ज की गई, जहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं, जालोर में भी पारा 40.1 डिग्री तक चढ़ गया। दोनों ही जिलों में दिन के समय ही लू जैसे हालात बने रहे। इस अचानक बढ़ी गर्मी का असर अब स्वास्थ्य पर भी दिखने लगा है और मौसमी बीमारियों की शुरुआत हो गई है।
हीटवेव अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार को बाड़मेर और आसपास के क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए हीटवेव की चेतावनी दी है। इसके साथ ही बुधवार यानी 12 मार्च को बाड़मेर के साथ-साथ जालोर में भी गर्म हवा चलने की आशंका जताई गई है।
पश्चिमी विक्षोभ से बदल सकता है मौसम
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, 13 से 15 मार्च के बीच एक हल्के प्रभाव वाला पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान को प्रभावित कर सकता है। इस सिस्टम के प्रभाव से मौसम में कुछ नरमी आने की संभावना है।
इन जिलों में आ सकते हैं बादल
13 मार्च को बीकानेर संभाग के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में दोपहर बाद बादल छाने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।
वहीं 14 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ का असर जयपुर और भरतपुर संभाग के जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, दौसा, करौली और भरतपुर जिलों में देखने को मिल सकता है। इन इलाकों में भी दोपहर बाद मौसम करवट ले सकता है और हल्की बारिश हो सकती है।
होली पर गर्मी और बारिश दोनों की संभावना
होली के दिन प्रदेश में दो तरह का मौसम देखने को मिल सकता है। जहां एक तरफ पश्चिमी राजस्थान के जिलों में लू और तेज गर्मी का असर बना रहेगा, वहीं पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी जिलों में बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना से मौसम खुशनुमा भी हो सकता है।