समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीमती माली देवी कोडा मल बाहेती बालिका आदर्श विद्या मंदिर में गुरुवार को किशोरी प्रेरणा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारतीय संस्कृति के अनुरूप अनेक कार्यक्रम रखे गए। आदर्श घर, बणी ठणी, वेस्ट से बेस्ट आदि पर प्रतियोगिता भी रखी गई। प्रतियोगिता में विजेता बहीनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षा श्रीमती चंद्रकला पुरोहित (पूर्व प्रधानाचार्य) रही।
मुख्य वक्ता श्रीमती विमला गुर्जर (प्रधानाचार्य राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूल, श्रीडूंगरगढ़ ) रही। शिविर की संयोजिका बालिका शिक्षा प्रमुख विद्यालय प्रभारी श्रीमती कंचन व्यास रही। श्रीमती विमला गुर्जर ने बहिनो को भारतीय संस्कृति के अनुरूप जीवन जीने व परिवार में किस प्रकार से संस्कार शील जीवन हम बिता सकते हैं और उसका अपने जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है इस विषय पर विस्तार से मार्गदर्शन किया । प्रधानाचार्य श्रीमान शक्ति सिंह यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या श्रीमती पूजा जी बंसल ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।