समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। यहां के श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी।
भूगोल विषय के व्याख्याता राजेश खान ने बताया कि परीक्षायों के आयोजन, बेच नंबर,विधार्थीयों की लिस्ट महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर लगा दी गई है। मंगलवार को कला वर्ग प्रथम वर्ष, बुधवार को कला वर्ग द्वितीय वर्ष व गुरुवार को तृतीय वर्ष की प्रयोगिक परीक्षाएं होंगी। परीक्षाएं महाविद्यालय समय के अनुसार सुबह 10 बजे से शुरू होंगी। नियमित विधार्थीयों को महाविद्यालय फीस रसीद व आईडी कार्ड, प्रवेश पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य है। इसके अलावा स्वंयमपाठी विधार्थीयों को विकास शुल्क रसीद, प्रवेश पत्र, मूल आधार कार्ड साथ लेकर आना अनिवार्य है। कम्प्यूटर विषय की व्याख्याता डॉ.सारिका रंगा ने बताया कि कम्प्यूटर विज्ञान की प्रयोगिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई है। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार शुक्रवार को कम्प्यूटर तृतीय वर्ष वाणिज्य व कला वर्ग की परीक्षाएं होंगी।