समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़ 22 जून। ईडी और अन्य सरकारी एजेंसियों से विपक्ष को दबाने तथा कांग्रेस नेतृत्व की छवि को बदनाम करने की भाजपा सरकार की कोशिशों और अग्निपथ योजना के विरोध में बुधवार को प्रधान प्रतिनिधि कांग्रेसी नेता केशराराम गोदारा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मोदी का पुतला दहन किया। इस कार्यक्रम में सरपंच, जिला परिषद सदस्य, श्री डूंगरगढ के पार्षदो ओर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान रामेश्वर गोदरा, ओमप्रकाश बाना,रामचंद्र चोटिया,प्रकाश नाथ,सरजीत जाखड़,खीयाराम गोदारा,किशन गोदारा,डालूराम मेघवाल, बुधराम गांधी, ताजुराम नायक,समन्दर सारण, प्रभुराम बारूपाल, गोविन्द राम मेघवाल, हरिराम गोदारा, पेमा राम मेघवाल, महिराम धारणियां, मनोज पारख, हीरालाल जाट, यूसुफ चुनगर, दाऊद काजी, श्याम दर्जी, प्रह्लाद सोनी, रमेश प्रजापत, कादर सब्जी फरोश, संदीप मारू, नानूराम प्रजापत, सुरेंदर महावर, मूलचंद स्वामी, राजेश मण्डा, मोतीराम बाना, नंदलाल प्रजापत, डालूराम सिंवर आदि मौजूद रहे।
अज्ञात चोरों ने ठेके से उड़ाए 1.52 लाख रुपए, CCTV फुटेज में कैद
समाचार गढ़, 19 सितंबर। श्रीडूंगरगढ़ के सेरूणा थाना क्षेत्र में एक शराब के ठेके पर मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। धीरासर, सरदारशहर निवासी 24 वर्षीय लीलाधर…