
कांग्रेस नेता डॉ. राजेन्द्र मूँड़ की कार हादसे का शिकार
समाचार गढ़, 6 जुलाई 2025। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और वरिष्ठ नेता डॉ. राजेन्द्र मूँड़ रविवार को एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए। वे पार्टी कार्यालय में आयोजित मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे, तभी लक्ष्मणगढ़ के पास उनकी कार एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी।
बताया जा रहा है कि यह हादसा वाहन चलाते समय झपकी आने के कारण हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार को खासा नुकसान पहुंचा, हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
हादसे के बाद डॉ. राजेन्द्र मूँड़ ने बयान जारी करते हुए कहा, “ईश्वर और शुभचिंतकों की कृपा से सभी सुरक्षित हैं। यह एक बड़ा सबक है कि सफर के दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही खतरनाक हो सकती है।”