
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 6 जुलाई 2025।
भारतीय जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रनिर्माता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर आज भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल श्रीडूंगरगढ़ द्वारा हनुमान धोरा स्थल पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ताराचंद सारस्वत ने पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम दर्जी, महामंत्री मदन सोनी, शिव सारस्वत, महेश राजोतिया, भवानी तावनिया, हेमनाथ जाखड़, गजानंद दाधीच, फतेहसिंह जागिड़, संदीप क़ायल, विक्रमसिंह शेखावत, शशिकांत दूगड़, जगदीश गुर्जर, सुखदेव पुजारी, रामसिंह राजपुरोहित, मूलचंद इंदौरिया, कैलाश सारस्वत, साँवरमल गुरावा, रोशन छीपा, इमरान रायन, कैलाश पालीवाल, साँवरमल सारस्वत, वासुदेव जोशी सहित अनेक बूथ कार्यकर्ता एवं भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
महामंत्री मदन सोनी ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन राष्ट्रसेवा, बलिदान और अनुशासन का प्रतीक रहा है। उन्होंने “एक देश – एक विधान” की जो सोच दी, वह आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत है कार्यक्रम के पश्चात भाजपा कार्यालय में डॉ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के साथ कार्यकर्ताओं ने उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।

