समाचार- गढ़, श्रीडूंगरगढ़। राजीव गाँधी पंचायती राज हाथ जोड़ो अभियान को आगे बढ़ाते हुए आज शुक्रवार को जैसलसर, अभयसिंहपूरा एवं सातलेरा गांव में घर घर जाकर इस अभियान का मूल मकसद बताया और राहुल गाँधी का सन्देश पत्र ग्रामीणों को दिया और भादू ने बताया कि कांग्रेस गरीब एवं किसानो की पार्टी है और गांव का भला कांग्रेस पार्टी के राज में हो सकता है। बीजेपी ने हमेशा ही अमीरो का साथ दिया है। आज गरीब एवं किसान को सिर्फ एक वोट बैंक की तरह करने की बीजेपी की सोच रहती है।
भादू ने ग्रामीणों से कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनउपयोगी योजनाओ को आमजन तक पहुंचाया है। इस दौरान पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नारायण नाथ जाधव, चुन्नीलाल जाखड़ देवीलाल जाखड़, किशनाराम माहिया श्रवणराम चाहर, दुलाराम चाहर, कुनणाराम शर्मा, तिलोकाराम जाखड़, देवीलाल शर्मा, शंकरलाल नाई, कानाराम चाहर, लिछमनाराम जाखड़, सहीराम जाखड़, देदाराम जाखड़, बलदास स्वामी, मांगीलाल मास्टर, भगतराम जाखड़, भंवरलाल जाखड़, कोडाराम जाखड़, हुकमाराम जाखड़ एवं अन्य ग्रामीण साथ रहे।


