
समाचार गढ़, 4 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेका बन्द करने की मांग को लेकर 217वें दिन ग्रामीणों का धरना जारी है । गाँव के युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे लम्बे समय से शांति पूर्वक शराब बन्दी की मांग की मांग को लेकर इस भयंकर गर्मी में संघर्षरत है। गांव में शराब की भयंकर त्रासदी झेल चुके ग्रामीण कड़कड़ाती सर्दी से लेकर अब तक खुले मैदान में डटे हुए है। सरकार एवं प्रशासन जनता की आवाज पर अब तक मौन है । आज धरने पर एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, केशराराम चोटिया, सत्यनारायण चोटिया, मोटाराम सांसी, सांवरमल सहू, श्यामसिंह सारण, किशन चोटिया उपस्थिति रहे।
