
समाचार गढ़, 4 अप्रेल, श्रीडूंगरगढ़। रामनवमी पर 6 अप्रैल को निकलने वाली धर्म यात्रा को लेकर नगर पालिका प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। यात्रा के मार्गों को स्वच्छ और व्यवस्थित बनाने के लिए विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य निरीक्षक हरीश गुर्जर ने बताया कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सफाई कर्मियों की टीम लगातार सड़कों की सफाई, कचरा निस्तारण और जलभराव रोकने के कार्य में जुटी हुई है।

प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सफाई व्यवस्था में सहयोग करें और रामनवमी की पावन धर्म यात्रा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।



