समाचारगढ़ 5 नवम्बर 2024 जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार आत्महत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो समाज के लिए गहरी चिंता का विषय बन चुकी हैं। छोटी-छोटी बातों पर आत्महत्या की खबरें बढ़ने से परिजन भी भयभीत हैं।
इसी तरह की एक घटना पांचू क्षेत्र में हुई, जहां 20 वर्षीय युवक रमेश, पुत्र चुन्नाराम मेघवाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई नारायणराम ने मर्ग दर्ज करवाई। प्रार्थी ने बताया कि 4 नवंबर को उसके भाई रमेश ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।