समाचारगढ़ 5 नवम्बर 2024 युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की विदुषी शिष्या साध्वी संघ प्रभा जी ठाणा 3 के सानिध्य में श्रीमती कंचन देवी पटावरी के सात की तपस्या का अभिनंदन समारोह तेरापंथ भवन मोमासर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल द्वारा नव इतिहास बनाया है मधुर गीतिका से किया गया साध्वी संघ प्रभा ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि तप से आत्म ज्योति प्रखर होती है आत्म ज्योति से व्यक्ति परमात्मा स्वरुप को प्राप्त कर लेता है केवल भूखे रहना ही तपस्या का उद्देश्य नहीं है सबसे बड़ी तपस्या है कशाय विजय की साधना तपस्विनी बहन ने घर परिवार व तेरापंथ महिला मंडल के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाते हुए समता भाव से तप में जो उत्साह दिखाया है वह प्रशंसनीय है यह भविष्य में जल्दी ही मांस खमण तप संपन्न करें यही मंगल भावना इसी श्रृंखला में साध्वी विधि प्रभा जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि तन बल मनबल से ही तपस्या होती है तपस्विनी बहन ने अपने संकल्प को साकार कर दिखाया है श्रीमती पुष्पा देवी किरण, देवी अमराव देवी पटावरी तथा तपस्विनी बहन कंचन के पति जगत जी ने अपनी भावनाएं व्यक्त की जगत जी ने तपस्या के लिए हिम्मत की सराहना करते हुए कहा 6 महीने पहले जो सपना संजोया था आज वह पूरा हो गया यह सब गुरु कृपा से सफल हुआ है तेरापं तेरापंथी सभा संस्थान के मंत्री जतनलाल सेठिया और अणुव्रत समिति की अध्यक्ष सुमन बाफना, समिति के मंत्री राकेश संचेती ने प्रतिवर्ष आगे बढ़ाने की मंगल कामना की कार्यक्रम का कुशल संचालन साध्वी प्रांशु प्रभा जी ने किया तेरापंथी संस्थाओं व अणुव्रत समिति द्वारा तपस्विनी बहन का दुपट्टा व साहित्य ऊढाकर सम्मान किया गया।
पिकअप और स्विफ्ट की टक्कर, एक महिला घायल
समाचार गढ़, 2 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। बीदासर रोड स्थित नौसरिया बालाजी मंदिर के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा के समीप सोमवार को पिकअप और स्विफ्ट कार की जोरदार भिड़ंत ने इलाके में…