
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 29 मई 2025।
ताल मैदान स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग पर कार्य रोकने के आदेश जारी किए गए हैं। इस मामले में एक अनाधिकृत व्यक्ति द्वारा विद्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी को फोन पर धमकी देने का गंभीर आरोप सामने आया है। प्रधानाचार्य ने इस संबंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में शिकायत दी है।
विद्यालय में PM SHRI योजना के तहत हॉल निर्माण कार्य BLE ENTERPRISES फर्म को टेंडर के माध्यम से स्वीकृत हुआ था, लेकिन फर्म द्वारा बिना पूर्व स्वीकृति कार्य प्रारंभ करने और निम्न गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग करने पर प्रशासन ने 29 मई को कार्य बंद करने का आदेश दिया।
इसके बाद मुखराम सारण नामक व्यक्ति, जो फर्म से अधिकृत रूप से जुड़ा नहीं है, ने विद्यालय कर्मचारी को फोन कर धमकाया और दुबारा कार्य शुरू करने की धमकी दी। BLE ENTERPRISES के प्रोपराइटर गणेशाराम बताए गए हैं, जबकि मुखराम सारण का कोई आधिकारिक संबंध नहीं है।
विद्यालय प्रशासन ने इसे राजकीय कार्य में बाधा और कर्मचारी को डराने-धमकाने की गंभीर घटना बताते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मामले से समग्र शिक्षा परियोजना बीकानेर को भी अवगत करवा दिया गया है।