
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 29 मई 2025 महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरणसिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत दो मिनट के मौन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई। उपस्थितजनों ने दोनों महापुरुषों के राष्ट्र व समाज के प्रति योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण कर हरित प्रदेश का संकल्प लिया गया। वृक्षारोपण के माध्यम से उपस्थितजनों ने प्रकृति संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में एडवोकेट श्यामसुंदर आर्य, डॉ. एम.पी. बुडानिया, श्रवण कुमार भाम्भू, सुशील सेरडिया, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण सहित छात्रावास में अध्ययनरत अनेक छात्र उपस्थित रहे।
समिति ने इन महान विभूतियों के दिखाए मार्ग पर चलने और समाजहित में सकारात्मक कार्य करने का संकल्प लिया।