
समाचार गढ़, 18 जून। सावंतसर निवासी एक ठेका कर्मी ने अपने साथ हुई मारपीट और जाति सूचक गालियां निकालने का मामला श्रीडूंगरगढ़ थाने में दर्ज करवाया है। जीएसएस में कार्यरत ठेका कर्मी मनीष कुमार मेघवाल ने पुलिस को बताया कि वह 12 जून को सुबह करीब 9.10 बजे जीएसएस में सरकारी काम कर रहा था। तभी गांव सोनियासर गोदासन के बाबुलाल पुत्र रुगाराम जाति जाट व हजारी राम पुत्र भगवानाराम महिया जाति जाट व ईश्वरसिंह पुत्र पुरखाराम गोदारा व मोहनराम पुत्र पुरखाराम गोदारा ने जीएमएस में आकर राज का काम रोक दिया और उसे कहा कि बिजली सप्लाई हम कहते है वैसे चलाओ। ठेका कर्मी ने कहा कि नियमानुसार चला रहा हूं तब बाबुलाल ने जबरदस्ती जीएसएस विद्युत को अपने फिडर में मेरे से जबरदस्ती लाइट चालू कर दी। ठेका कर्मी ने जब मना किया और कहां की लाईट चालू मत करो कोई अनहोनी घटना हो जायेगी। मगर आरोपी नहीं माने और लाईट चालू कर दी। फिर सभी आग बगुला हो गये व आवेश में आकर बाबुलाल व मोहनराम ने ठेका कर्मी के साथ जाति सूचक गालियां निकाली। बाबुलाल व मोहनराम ने गला पकड़ लिया और गला दबाकर मारने के प्रयास किया। जिसके बाद सभी ने थाप-मुक्कों व डंडों से मारपीट की। उसी समय वहां पर राजुराम पुत्र रामकरणराम जाट व श्रवणराम पुत्र परताराम जाट निवासीगण सोनियासर गोदारान आ गये। उन्होंने बीच-बचाव कर ठेका कर्मी उन सभी मुल्जिमान से बचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सीओ नरेंद्र पूनिया करेंगे।