समाचार गढ़, 18 जून। सरदारशहर रोड स्थित नगर पालिका द्वारा चलाए जा रहे अन्नपूर्णा रसोई का फायदा अब नागरिकों कितने समय नहीं मिलेगा कुछ कह नहीं सकते। क्यों यहां अन्नपूर्णा रसोई के ताला जड़ दिया गया है। दरअसल जिस जगह अन्नपूर्णा रसोई का संचालन किया जा रहा है उस मकान मालिक को कई महिनों से किराया नहीं मिल रहा है और ना ही बिजली बिल। यहां तक कि बिजली बिल भी मकान मालिक को ही भरना पड़ रहा है। मकान मालिक ने इसकी शिकायत भी कई बार की लेकिन समाधान नहीं हुआ। ऐसे में थक हार परेशान होकर मकान मालिक ने अन्नपूर्णा रसोई के ताला जड़ दिया है। अब इस बात की खबर के बाद कस्बे में चर्चा चल रही है कि अब आखिर जिम्मेदार कब जागते है और इस समस्या का समाधान करवाकर सरकार की योजना अन्नपूर्णा रसोई का फायदा दिलवा पाते है।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…