
समाचार गढ़, 4 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय उपजिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को उन्नत बनाने के लिए भामाशाह देवराज लक्ष्मी नारायण गुरुनानी परिवार ने एक सराहनीय पहल की है। परिवार ने नवजात शिशु देखभाल यूनिट (एनबीएसयू) के लिए फोटो थेरेपी मशीन और इनवर्टर दान किए हैं, जो शिशुओं की देखभाल में अहम भूमिका निभाएंगे।
महिलाओं के लिए बनाई गई अलग ओपीडी पर्ची काउंटर पर एक प्रिंटर भी भेंट किया गया, जिससे अस्पताल की सेवाओं में सुविधा और गति आएगी।
अस्पताल प्रभारी डॉ. एस.के. बिहानी ने भामाशाह परिवार के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन उपकरणों से अस्पताल की सेवाएं और बेहतर होंगी तथा मरीजों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस अवसर पर डॉक्टर गौरव सैनी, डॉक्टर दिनेश, केमिस्ट किशोर मारू, बबलू सिंधी, भागीरथ, मेडिकल स्टाफ रमाकांत शर्मा, एएनएम सुधा और मंजू सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
भामाशाह परिवार का यह योगदान न केवल अस्पताल के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणा का स्रोत है।