समाचार गढ़ 15 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ में इंद्रा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत महिलाओं व बालिकाओं के लिए निशुल्क RS-CIT, RS-CFA (Tally) कंप्यूटर कोर्स बेच का उद्घाटन केकेसी अकैडमी में पार्षद व नेता प्रतिपक्ष अंजू पारस ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर पारख ने राज्य सरकार की निशुल्क कंप्यूटर कोर्स योजना के बारे में महिलाओं को अवगत कराया तथा महिला व बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया। पारख ने बताया कि वर्तमान युग में कंप्यूटर में दक्षता जरूरी है तथा समय की आवश्यकता भी है डिजिटल युग में कंप्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी है। संस्था की तरफ से पार्षद अंजू पारख का माल्यार्पण कर शॉल देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं व बालिकाओं को निशुल्क पुस्तक वितरण की गई तथा बायोमेट्रिक हाजिरी का रजिस्ट्रेशन किया गया। संस्थान संस्था निदेशक रिछपाल सिंह ने अतिथियों का आभार प्रकट किया व योजना के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन राज सर ने किया। इस दौरान संस्था स्टाफ जीवन सिंह, सचिन सेन, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।


