समाचार-गढ़, 12 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका के 2 साल पूरे होने के साथ ही अब सत्ता परिवर्तन के संकेत मिलने शुरू हो रहे है। इसको लेकर नगरपालिका को घेरने की तैयारी दिख रही है 2 साल पूरे होते ही जिस तरीके से सत्ता पक्ष व विपक्ष के पार्षद एक्टिव नजर आ रहे हैं उससे कुछ ऐसा ही लग रहा है। पालिका में कुछ सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष के पार्षद कस्बे के बेहाल व्यवस्था को लेकर कल 13 फरवरी को ताला जड़ने की बात कह रहे हैं तो वही भाजपा के पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा ने भी कस्बे की बदहाल व्यवस्था को लेकर ताल ठोकते हुए धरना देने की बात कही है।
कस्बे में विभिन्न प्रकार की बदहाल व्यवस्था को लेकर कल 13 फरवरी को पार्षद रामसिंह जागीरदार, पालिका उपाध्यक्ष बंशीधर सुथार, पार्षद जगदीश गुर्जर, सोहनलाल ओझा, प्रकाश चन्द्र, प्रीति शर्मा, पुष्पा देवी, यूसुफ चुनगर, हीरालाल जाट, मघराज, मोहम्मद सलीम, दाऊद अली, पार्वती देवी, रमजाना ने नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताने के साथ तालाबंदी करने की बात कही है तो वहीं उन्होंने कल सोमवार से स्वायत्त शासन विभाग को पत्र भेजकर प्रदर्शन एवं तालाबंदी की चेतावनी दी है।
पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने अपने लेटरलेड में अन्य 13 पार्षदों के हस्ताक्षर उनके साथ आमजन से अपील की है इस अपील में उन्होंने 6 बिंदुओं पर चर्चा करते हुए धरना देने की बात कही है। पालिकाध्यक्ष सहित इन पार्षदों ने लंबे समय से अधिशासी अधिकारी के पद पर नियुक्ति करने, शहर की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से करने, शहर की रोड लाइट व्यवस्था सुचारू करने, कस्बे में घर-घर कचरा संग्रहण के फोटो टिपर को सुचारू रुप से करने, नगर पालिका की बेशकीमती जमीन पर कांग्रेसी पार्षद सलीम बहेलिया द्वारा खसरा नंबर 1067, 1076 पर कब्जा करने, और उसके खिलाफ राजनेताओं के दबाव में मुकदमा नहीं करने और उच्चाधिकारियों के सूचना के बाद मुकदमा दर्ज करने वह मुकदमा दर्ज करने के बाद किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं करने, प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत बनने वाले पट्टों को सरकार द्वारा निर्धारित राशि 501 जमा करवा कर दिया जाना चाहिए था परंतु स्थानीय नेताओं के दबाव में पालिका कर्मचारियों द्वारा आम जनता के साथ भेदभाव पूर्ण तरीके से राशि जमा करवाने जो कि गलत है। वहीं उन्होंने नगर पालिका में भाजपा की सरकार होने के कारण सौतेला व्यवहार करने की बात कही है।
अब एक तरफ तालाबंदी तो दूसरी तरफ धरने के बीच आखिर क्या कुछ होगा यह देखने वाली बात होगी। कल सोमवार को नगर पालिका की अपडेट के लिए बने रहे समाचार गढ़ के साथ।