
समाचार गढ़, 4 मार्च 2025। जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में सोमवार को एक व्यापारी के घर करोड़ों रुपये के आभूषणों की लूट की वारदात हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 20 टीमों का गठन किया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दो दिन पहले रखा गया नौकर ही इस साजिश का मास्टरमाइंड था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने घर में मौजूद महिला ज्योति को बंधक बनाकर लूटपाट की।
घटना के बाद पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं और जल्द ही मामले का खुलासा होने की संभावना है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।