Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD
HomeFrontक्रूर काल ने छीना नौजवान बेटा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़,...

क्रूर काल ने छीना नौजवान बेटा, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल

Samachargarh AD
Samachargarh AD
Samachargarh AD

समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। कहते हैं कि होनी को कोई टाल नहीं सकता होनी तो होकर रहती है कर्म लेख को कोन मिटाय। विधाता ने जो लेख लिख दिया उसको कोई मिटा नहीं सकता । लेकिन कभी कभी ऐसी अनहोनी घटित हो जाती हैं कि जिंदगी भर के लिए दर्द भरा जख्म दे जाती है जो परिवार के लिए भुलाई नही जाती है।ऐसी ही एक अनहोनी शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे बीकानेर जयपुर हाईवे पर स्थित गांव सातलेरा से बिग्गा के बीच खाटू श्याम जी के दर्शनार्थ के लिए जा रहे हाईवे के किनारे चल रहे पैदल यात्रियों को बजरी से भरे ट्रक ने कुचल दिया।इस दर्दनाक हादसे में एक खाटू भक्त की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दर्दनाक हादसे ने एक हंसते खेलते परिवार को जीवन भर का ऐसा दर्द भरा जख्म दे दिया जो कभी भी भुलाया नही जा सकेगा ।
नापासर थाना अंतर्गत गांव खारड़ा निवासी सांवरमल सारस्वत का परिवार हंसी खुशी जीवन यापन कर रहा था सांवरमल के तीन लड़के और दो लड़कियों सहित परिवार सुख से जीवन यापन कर रहा था सांवरमल के तीनों बेटे सिलीगुड़ी में नौकरी कर रहे थे तथा सांवरमल खुद खेती बाड़ी का काम करता है। पांच भाई बहनों में तीन नंबर पर गंगाधर भी सिलीगुड़ी मे नौकरी करता था तीन चार दिन पहले ही गंगाधर सिलीगुड़ी से अपने गांव खारड़ा आया था गुरुवार अपने साथी के साथ गंगाधर खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने का संजोकर नाचते गाते घर से हंसी खुशी रवाना हुआ ।गुरुवार को रात्रि श्री डूंगरगढ़ में विश्राम करने के बाद शुक्रवार को सुबह श्री डूंगरगढ़ से रवाना होकर जब सातलेरा बिग्गा गांव के बीच पहुंचे तो पीछे से काल बनकर आये बजरी से भरे ट्रक ने दोनो पद यात्रियों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में गंगाधर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा साथी यात्री सुखदेव पुत्र तेजाराम सारस्वत गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया।परिजनों की चीत्कार से हर कोई द्रवित हो उठा।पूरा गांव गमगीन हो गया।बूढ़ा बाप अपने नौजवान लाल की मौत पर जड़वत सा हो गया। बेटे की अकाल मौत से मां का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मां बेसुद हो गई । यार दोस्तो सहित गांव के लोग क्रूर काल को कोस रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गंगाधर हंसमुख स्वभाव का लड़का था सबसे गुल मिलकर रहने वाला सरल स्वभाव का लड़का था ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।मृतक गंगाधर की दो बहने बड़ी बहन बिग्गा तथा छोटी बहन सातलेरा ब्याही हुई है घटना की सूचना के बाद बहनों के घर में कोहराम मच गया।
पुलिस ने मृतक गंगाधर का श्री डूंगरगढ़ के हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया । शव का शुक्रवार दोपहर को अंतिम संस्कार कर दिया गया । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हंस मुख स्वभाव का था गंगाधर सारस्वत । क्रूर काल ने ढहाया परिवार पर कहर ।
जवान बेटे गंगाधर की अकाल मौत से परिजन सदमे में। गांव हुआ गमगीन ।
क्रूर काल ने छीन लिया बुढ़ापे का सहारा ।
Samachargarh AD
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!
विज्ञापन