
समाचार गढ़ 25 जनवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। गणतंत्र दिवस के अवसर शनिवार को यहां की सूर्या पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संस्था प्रधान मूलचंद स्वामी के अनुसार इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अनेक प्रकार की शानदार प्रस्तुतियां दी वहीं गत वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम तीन स्थानों पर अव्वल रहने वाले छात्र -छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।इस दौरान शिक्षक दिलीप मीणा,राजूराम भार्गव,बाबूलाल स्वामी,नीतू सोनी व मनीषा दर्जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन सुश्री कोमल भार्गव एवं नेहा आचार्य ने किया।