
समाचार गढ़, 25 जनवरी 2025, श्रीडूंगरगढ़। पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीतासर में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान उर्मिला द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रशासक भंवरलाल पूनियां व विशिष्ट अतिथि लीलाधर शर्मा मौजूद रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसे सभी दर्शकों ने सराहा। इस अवसर पर राजाना प्रेमी मिट्टी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों को जूते, जुराब व ऊनी कम्बल वितरित किये। विद्यालय द्वारा इस अवसर पर भामाशाहों व प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संस्था प्रधान व समस्त स्टाफ द्वारा पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।