समाचार-गढ़, 18 अक्टूबर 2023। उपखंड के गांव मिंग्सरिया के राजेन्द्र पुत्र श्रवणराम मेघवाल ने गांव के ही शिवलाल व उसके भाई तुलछाराम प्रजापत के ख़िलाफ़ जाति सूचक गालियां निकालने का आरोप लगाते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि आरोपी शिवलाल सार्वजनिक चौपाल पर लगी मटकियों से दलितों को ऊपर से पानी पिला रहा था मेरे द्वारा विरोध करने व वीडियो बनाने के कारण वह खफा हो गया और आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरे पास आए और मुझे जाति सूचक गालियां निकालते हुए कहा कि हम तो ऐसे ही ऊपर से पानी पिलाएंगे ऐसा कहते हुए जाति सूचक गालियां निकाली। जांच आरपीएस गोमाराम करेंगे।
अंबेडकर बस्ती में कंबल वितरण, उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने दी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा
समाचार गढ़, 17 जनवरी 2025। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की अंबेडकर बस्ती में आज शुक्रवार को असहाय व जरूरतमंद महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरण करते हुए उपखंड अधिकारी उमा मित्तल ने…