
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़, 24 फरवरी। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर विगत एक माह से खराब पड़े कोच इंडिकेटरों को दुरुस्त करने की मांग उठाई गई है। लोक क्षमता समिति के महासचिव तुलसीराम चौरड़िया ने इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे, बीकानेर को पत्र भेजकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
चौरड़िया ने अपने पत्र में बताया कि स्टेशन के प्लेटफॉर्म-1 और प्लेटफॉर्म-2 पर कुल 48 कोच इंडिकेटर लगाए गए थे, जो पिछले एक महीने से खराब पड़े हैं। इससे यात्रियों, विशेष रूप से बुजुर्गों को अपने कोच की जानकारी न मिलने के कारण भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों को इधर-उधर दौड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है।
जनहित को ध्यान में रखते हुए तुलसीराम चौरड़िया ने रेलवे प्रशासन से कोच इंडिकेटरों को तुरंत दुरुस्त कराने की मांग की है, ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधा दूर हो सके।