सरकारी खरीद खरीफ फसल मूंगफली की तुलवाई की तारीख बढ़वाने की मांग, किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
समाचार गढ़, श्रीडूंगरगढ़। सरकारी खरीद खरीफ फसल मूंगफली की तुलवाई की तारीख बढ़वाने की मांग किसानों ने एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपकर की। किसानों ने बताया कि सरकारी खरीद केन्द्र श्रीडूंगरगढ़ में टोकन लगाया हुआ है। हमारे नाम से जारी टोकन का नम्बर आया हुआ है और मूंगफली की गाड़ियां तीन दिनों से भरकर श्रीडूंगरगढ़ खरीद केन्द्र पर लाईन में लगाई हुई है। अधिकारियों द्वारा सूचना दी गई है कि 15 फरवरी तुलवाई की अन्तिम तारीख है। आज के बाद कोई तुलाई नहीं होगी। जो भी लाईन में लगे हुए है वो समस्त किसान अपनी मूंगफली की भरी हुई गाड़िया वापस ले जावें। किसानों का कहना है कि श्रीडूंगरगढ़ खरीद केन्द्र पर पहले तो बारदाना नहीं था जिस कारण दिनांक 7 फरवरी से सुचारू रूप से तुलवाई शुरू की गई । जिस कारण अभी तक सम्पूर्ण क्षेत्र के 500 किसानों की तुलाई हो सकी है और लगभग 4000 किसानों की तुलाई बाकी है। किसानों ने 15 मार्च तक तुलवाई की तारीख बढ़ाने की मांग की है।