समाचार गढ़। बीकानेर संभाग से अयोध्या धाम के लिए राजस्थान रोडवेज की बस रवाना हुई। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ से छह लोगों का जथा भी शामिल है। भाजपा ओबीसी मोर्चा के महामंत्री गौरीशंकर तंवर, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष अशोक महावर, जगदीश गुरावा, पंकज शर्मा, भंवरलाल सारस्वत एवं उनकी धर्मपत्नी शामिल है। जयपुर के OTS मैदान में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बस का विधिवत पूजन अर्चन किया। सभी यात्रियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सभी यात्रियों के साथ संवाद किया और किट भेंट करते हुए सभी यात्रियों के सुखद और आनंददायक यात्रा की मंगल कामना की। बस के टायर के नीचे नारियल रखवाकर बस को रवाना किया। रोडवेज बस कंडक्टर श्रीडूंगरगढ़ आडसर बास निवासी महावीर सिखवाल यात्रियों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रख रहे हैं ताकि सभी यात्री अयोध्या यात्रा के सुखद अनुभव अपने साथ ले जा सके।
श्रीडूंगरगढ़ में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, 588 यूनिट रक्त संग्रहित
समाचार गढ़, 14 सितम्बर। श्रीडूंगरगढ़ के जामा मस्जिद ग्राउंड में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्थानीय समाज के रक्तदाताओं ने भरपूर उत्साह दिखाया, जहां तीन प्रमुख रक्तसंग्रहण दलों ने मिलकर…