समाचार गढ़, 19 जून। श्रीडूंगरगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में स्वीकृत विद्युत लाईन को पोल लगवा कर खींचवाने व किसानों को समय पर बिजली उपलब्ध करवाने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता के. के. जांगिड़ ने सहायक अभियंता को पत्र लिखकर की है। जांगिड़ ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ विधान सभा क्षेत्र के ग्राम इन्दपालसर हथाना से कालरा जोड़ तक विद्युत लाईन स्वीकृत की गई थी। जिसका ठेका पूर्व व्रति सरकार द्वारा (एल. एन. टी.) कम्पनी को दिया गया है लेकिन वर्तमान में कम्पनी के लोगो से लाईन डालने के लिये वार्ता की तो कोई सकारात्मक जवाब नही मिला और किसानो कि फसल बिजाई का समय चल रहा है। लेकिन किसानो को बिजली के संकट का सामना करना पड़ रहा है। वह इन्दपालसर हथाना में ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया जाये। जिसे किसानो को उचित लोड मिल सके। व किसानो को बिजाई के समय में बिजली कटोती का सामना करना पड़ रहा है। जांगिड़ ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर किसानो को समय पर बिजली उपलब्ध करवाने की मांग की है वहीं जांगिड़ ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ के 132 केवी जीएसएस से 33 केवी की एक लाईन 17 किमी. लम्बाई की गांव जैतासर तोलियासर से होते हुई गांव ठुकरियासर तक जाती है। इस लाईन पर 33/11 सब स्टेशन है। इसमें जैतासर तोलियासर को एक साथ मिला कर ठुकरियासर गांव को एक अलग लाईन दी जाये जिसे ग्रामिणो को पर्याप्त बिजली मिल सके और अधुरी पड़ी श्रीडूंगरगढ़ से जैतासर से 7 किमी. लम्बाई की लाईन खिचवाई जाये।
श्रीडूंगरगढ़-बीदासर रोड पर सड़क हादसा, बाइक सवार गंभीर घायल
समाचार गढ़, 14 दिसम्बर 2024। श्रीडूंगरगढ़ से बीदासर जाने वाले मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार,…