
समाचार गढ़, 19 जून, श्रीडूंगरगढ़| क्षेत्र में लगातार सड़क हादसे की घटनाए सामने आ रही है, अभी कुछ समय पहले क्षेत्र के गांव तोलियासर के पास सड़क हादसा हुआ है| बाइक सवार किशन पुत्र हड़मानाराम निवासी ठुकरियासर बताया जा रहा है| बाइक सवार ठुकरियासर से श्री डूंगरगढ़ की और आ रहा था| बाइक का बेलेन्स बिगड़ने से हादसा हुआ | युवक को एपीजे अब्दुल कलाम वलफेयर से श्री डूंगरगगढ़ उपजिला अस्पताल लाया जा रहा है|