समाचार गढ़, 29 दिसम्बर, श्रीडूंगरगढ़। धीरदेसर चोटियान गाँव में शराब ठेका बंद कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना आज 119वें दिन भी जारी रहा। कड़ाके की सर्दी के बावजूद गाँव के युवाओं, बुजुर्गों और बच्चों ने शांति पूर्वक संघर्ष जारी रखते हुए शराबबंदी की मांग की।
सरकार और प्रशासन की चुप्पी से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है। धरने में आज एडवोकेट श्याम सुंदर आर्य, नोरंगलाल चोटिया, केशराराम चोटिया, कानाराम, कैलाश, बीरबल, रामनिवास, मालाराम, रामकुमार, विजय, किशनलाल, मुकेश, देदाराम और किशन चोटिया शामिल हुए।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता उनके हौसले को कमजोर नहीं कर सकती। संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक गाँव में शराब ठेका पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता।