
समाचार गढ़, 23 जनवरी 2025। सेसोमूं स्कूल में आपदा प्रबंधन, रेल रक्षक दल, बीकानेर मंडल द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए महत्त्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। मंडल के एस. आई. सुनील कुमार एवं उनके दल सदस्यों ने हृदयाघात आने पर प्राथमिक उपचार करने एवं भूकंप जैसी आपदा से बचाव के महत्त्चपूर्ण कदम उठाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान सुनील कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने बचाव दल की प्रत्येक टीम में 6 सदस्य के रूप में काम करती है। कार्यक्रम के अंत में शाला प्राचार्य सुब्रत कुण्डु ने आए हुए अतिथियों को आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।