
समाचार गढ़, 23 जनवरी 2025। गुरुवार रात करीब 8 बजे श्रीडूंगरगढ़ के सातलेरां गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। नेशनल हाईवे पर टूटे हुए 11 हजार वोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब जीप और बोलेरो गाड़ियों में आमने-सामने की टक्कर हुई। टक्कर में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन जीप से उतरते समय युवक का पैर हाई वोल्टेज तार पर पड़ गया और उसकी जान चली गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक गिरधारीलाल महिया भी अस्पताल पहुंचे और बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही पर कड़ा आक्रोश जताया। घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा है।