समाचार-गढ़, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका लगातार विवादों का गढ़ बनता जा रहा है। यहां पालिका में लगातार मारपीट हो रही है और शुक्रवार नगर पालिका के दो अधिकारी श्री डूंगरगढ़ थाने पहुंचे। दोनों ने एक दूसरे पर परिवाद दिया है। ईओ ने परिवाद में बताया कि एईएन सुरेंद्र चौधरी ने उसकी हजारी रजिस्टर में अनुपस्थिति लगाने की बात पर गाली गलौज करते हुए हाथा पाई की। आरोपी ने गला पकड़कर मारपीट की। एईएन चौधरी ने भवानीशंकर व्यास पर अभद्रता करने व जानबूझकर द्वेषतापूर्ण रजिस्टर में क्रॉस लगाने का आरोप लगाया है।