समाचार गढ़, 29 जून 2025। आज जिला परिषद बीकानेर के सभागार में 29वां जिला स्तरीय भामाशाह एवं प्रेरक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बीकानेर जिले के 19 भामाशाहों एवं 13 प्रेरकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सत्यप्रकाश आचार्य, जिला परिषद सीईओ मोड़ाराम, सीडीईओ महेन्द्र, डीईओ एलिमेंट्री करणीदान चारण एवं महावीर रांका सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे। श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के श्री कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल, हनुमान धोरा से तीन भामाशाहों मदनचंद नहाटा, गोवर्धनसिंह राजपुरोहित, मदन शर्मा को सम्मानित किया गया। वहीं प्रेरक के रूप में स्कूल की प्रधानाचार्य विमला गुर्जर एवं वरिष्ठ सहायक जितेन्द्र कुमार सोनी को सम्मान प्रदान किया गया। समारोह के दौरान महावीर रांका ने सभी प्रेरकों को प्रोत्साहन स्वरूप स्कूल में उपयोगी सामग्री क्रय करने हेतु ₹21,000 की राशि देने की घोषणा भी की। यह सम्मान समारोह शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देने वाले भामाशाहों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किया गया, जो शिक्षा व्यवस्था को और सशक्त करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।



















