
समाचारगढ़ 27 अक्तूबर 2024 श्रीडूंगरगढ़। दीपावली पर धूम मचाने वाले इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की शानदार रेंज लेकर तोलियासर रोड स्थित लक्ष्य ई मोटर्स ने अपने ग्राहकों को धमाकेदार ऑफर देने की धूम मचा रखी है। श्रीडूंगरगढ़ में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की रेंज किफायती दरों पर उपलब्ध हो रही है। इलेक्ट्रॉनिक वाहन एक तरफ जहां पर्यावरण के लिए फ्रेंडली है तो दूसरी ओर आवागमन के लिए सस्ता विकल्प भी साबित हो रहा है।

लक्ष्य ई मोटर्स के संचालक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक वाहन सिर्फ ₹10रुपये के चार्ज में 70-80 किलोमीटर तक की राइड देता है। और केवल मात्र ₹55,000 रुपये के भीतर आप इसे घर ले जा सकते हो। ग्राहकों को यह ई वाहन इसलिए भी लुभा रहा है कि इसका शून्य मेंटेनेंस है।
कहीं खो न दे मौका,आज ही ले जाए
श्रीडूंगरगढ़। यह धमाकेदार ऑफर केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध है, जिसस क्षेत्र के लोगों को सस्ती और टिकाऊ परिवहन सुविधा मिल सके। ऐसे में देर न करें और आज ही लक्ष्य ई मोटर्स पर अपना पसंदीदा ई वाहन बुक करें।
संपर्क जानकारी:
अधिक जानकारी के लिए और वाहन बुकिंग हेतु नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें या शोरूम पर पधारें।
📞 9413269283
📞 7878897874