
समाचार गढ़, 4 दिसम्बर 2024। किसान क़ौम में शैक्षिक क्रांति और सामाजिक जागृति के अग्रणी बीकानेर संभाग के किसान क़ौम के प्रथम चिकित्सक डॉ भागीरथ प्रसाद माचरा ने 92 वर्ष की आयु में दिनांक 02 दिसंबर सोमवार को की सांसारिक यात्रा पूर्ण , 1963 में S P मेडिकल कॉलेज बीकानेर से किया MBBS , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजस्थान सरकार के पदों के माध्यम से रहे समर्पित जीवन के धनी बीकानेर रियासत के बीदासर सांडवा में 1970 में स्वामी केशवानंद किसान छात्रावास की स्थापना करके गाँव के बालक बालिकाओं की शिक्षा मार्ग गंगोत्री के बने भागीरथ सेतु किसान छात्रावास रानी बाज़ार बीकानेर के संस्थापना के समय के सदस्य, जाट छात्रावास सागर रोड़, श्रीडूँगरगढ़ किसान छात्रावास, कन्या छात्रावास श्रीडूँगरगढ़ के निर्माण, नवनिर्माण संस्थाओं के आजीवन सदस्य रहे। पैतृक गाँव अमरसर (बीदासर) में अंतिम संस्कार किया गया।