
समाचार गढ़ 13 मई 2025 कस्बे में भीषण गर्मी के बीच वार्ड 38 में पेयजल संकट गंभीर रूप ले चुका है। पिछले एक महीने से यहां पानी की सप्लाई ठप है, जिससे लोग टैंकरों से महंगे दामों पर पानी खरीदने को मजबूर हैं। जलदाय विभाग को कई बार शिकायत देने के बावजूद समाधान नहीं हुआ, जिससे नाराज होकर वार्डवासियों ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टैंकरों से पानी खरीदना गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए मुश्किल बन गया है। ज्ञापन देने वालों ने जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
वार्ड 38 में सप्लाई होली धोरा बूस्टर से होती है, जिसमें पानी हनुमान धोरा से आता है। दोपहर 12 से 5 बजे तक पानी मिलता है, लेकिन ठेके के चलते वितरण अव्यवस्थित है। आरोप है कि आडसर बास टंकी और बूस्टर के बीच की मेन लाइन में राजनीतिक हस्तक्षेप से चार वॉल लगाकर डायरेक्ट सप्लाई दी जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है।
जनता ने प्रशासन से जलापूर्ति सुधारने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।